अनुशासन, कर्मठता और… अमित शाह के जन्मदिन पर CM योगी ने दी बधाई, जानिए नीतीश कुमार ने क्या कहा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है। योगी ने कहा है कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर यश की प्राप्ति हो। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, “अनुशासन, कर्मठता और संगठन-कौशल के अद्भुत समन्वय, लोकप्रिय जननेता एवं देश की आंतरिक सुरक्षा के शिल्पी माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।”
उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर यश की प्राप्ति हो। आपका राष्ट्रसेवा और सहकारिता का पथ और भी जनकल्याणकारी बने, यही मंगलकामना है। गौरतलब है कि 1964 में जन्मे अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के उत्थान में एक प्रमुख रणनीतिकार रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक हैं।
उनके संगठनात्मक कौशल और राजनीतिक कौशल ने उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय रणनीति और शासन के एजेंडे, दोनों को आकार देने में केंद्रीय भूमिका दिलाई है। जन्मदिन के मौक़े पर अमित शाह गांधीनगर के सेक्टर 17 में 220 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवनिर्मित विधायक आवासों का उद्घाटन करेंगे। इस परिसर में 12 नौ-मंजिला टावरों में फैले 216 वातानुकूलित 4बीएचके फ्लैट हैं और इसमें आधुनिक सुविधाएँ जैसे सुंदर बगीचे, एक सभागार, स्वास्थ्य क्लब और मनोरंजन क्षेत्र शामिल हैं।
नीतीश ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है। श्री कुमार ने आज श्री शाह से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने श्री शाह के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है।






**sleeplean**
sleeplean is a US-trusted, naturally focused nighttime support formula that helps your body burn fat while you rest.