
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख सामने आने के बाद राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य में चुनावी लहर के बीच लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को गायिका मैथिली ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। माना जा रहा है कि भाजपा मैथिली को अलीनगर सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में मैथिली को भाजपा की सदस्यता दिलाई है।
पार्टी मुझसे जो कहेगी, मैं करूंगी- मैथिली
मंगलवार को ही मैथिली ने चुनाव लड़ने के अटकलों पर सवाल पर जवाब दिया था। मैथिली ने कहा था- “आपने मुझसे एक फोटो के बारे में सवाल पूछा था, तो मैंने कहा कि जो आदेश होगा मैं वैसा ही काम करूंगी। मुझे जो कहा जाएगा, मैं वही करूंगी। चुनाव लड़ना मेरा लक्ष्य नहीं है, पार्टी मुझसे जो कहेगी, मैं करूंगी।” मैथिली ने आगे कहा- “मैंने बिहार में एनडीए द्वारा किए गए विकास को देखा है।”
जानें मैथिली ठाकुर के बारे में
मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिले में बेनीपट्टी में हुआ था। वह एक मैथिल संगीतकार और संगीत शिक्षक रमेश ठाकुर और भारती ठाकुर की बेटी हैं। मैथिली ठाकुर इसी साल जुलाई में 25 साल की हुई हैं। साल 2011 में महज 11 वर्ष की उम्र में मैथिली ने गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई और तब से वह इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। मैथिली ठाकुर ने बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावडे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। तभी से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगातार हो रही हैं।
बिहार में कब है चुनाव?
चुनाव आयोग ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने बताय है कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को जारी किया जाएगा।