उत्तर प्रदेश

यूपी की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, PM मोदी का विजन और CM योगी का मिशन लाया रंग

लखनऊ। काशी विश्वनाथ धाम गलियारे ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अनुमानित सवा लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ धाम गलियारे का लोकार्पण किया था। तब से अब तक करीब 25 करोड़ 28 लाख से अधिक श्रद्धालु, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्र ने बयान में कहा, ‘‘ गलियारे के निर्माण ने न केवल काशी की छवि को बदला है, बल्कि पूरे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में भी अप्रत्याशित वृद्धि की है। देश के विभिन्न प्रांतों से लेकर दुनिया के तमाम देशों के श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लगातार बढ़ते आगमन से स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों, नाविकों, पुजारियों, ठेले वालों और होटल कारोबारियों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।’’

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (वाराणसी) के अर्थशास्त्री प्रोफेसर राजनाथ ने कहा, ‘‘ काशी विश्वनाथ धाम में आने वाला एक पर्यटक औसतन पांच हजार रुपये से अधिक खर्च करता है। इसे चार या पांच हजार रुपये भी माना जाए तो इससे इन साढ़े तीन वर्षों में करीब सवा लाख करोड़ रुपये का आर्थिक प्रवाह प्रदेश की अर्थव्यवस्था में हुआ है। यह राशि न केवल काशी बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास की गति को तेज कर रही है।’’

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टकोण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन से काशी और आसपास के क्षेत्रों में लाखों लोगों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं। काशी विकास की नई मिसाल पेश कर समूचे देश के लिए एक मॉडल बन गया है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button