उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

बाढ़ प्रभावित जनता के दुख-दर्द में ‘राहत’ लेकर पहुंच रहे योगी के मंत्री

  • बाढ़ पीड़ितों को करा रहे अहसास- हर परिस्थिति में साथ है योगी सरकार
  • सीएम योगी के निर्देश के बाद ग्राउंड जीरो पर उतरकर राहत सामग्री वितरित कर रहे मंत्रीगण
  • पीड़ितों की मदद योगी सरकार की प्राथमिकता, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर मुस्तैद है योगी की टीम
  • उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में बाढ़ पीड़ितों में वितरित की राहत सामग्री
  • वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व विधायक नीलकंठ तिवारी
  • नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मीरजापुर में की बाढ़ राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा
  • भदोही: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आपदा से जान गंवाने वाले पांच लोगों के परिजनों को दिया चार-चार लाख का चेक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश सरकार के मंत्री बाढ़ प्रभावित जनता के दुख-दर्द में निरंतर ‘राहत’ लेकर पहुंच रहे हैं। ग्राउंड जीरो पर उतरे मंत्रियों ने मंगलवार को भी बाढ़ प्रभावित जनपदों का भ्रमण किया और राहत कार्यों का जायजा लेते हुए पीड़ितों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों तक अविलंब सहायता पहुंचाना, राहत सामग्री का निरंतर वितरण करना योगी सरकार की प्राथमिकता है। मंत्रियों ने प्रशासन को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों के भोजन, पेयजल, चिकित्सा समेत सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात
प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण कर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के भोजन, पेयजल एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध तत्परता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने प्रयागराज व कौशांबी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जल निकासी, स्वच्छता व अन्य समस्याओं के समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जान गंवाने वाले पांच लोगों के परिजनों को दिया चार-चार लाख का चेक
कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने भदोही में गंगा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित गांवों का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सीतामढ़ी में राहत सामग्री का वितरण किया। स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। आपदा की इस घड़ी में हर पीड़ित के साथ राज्य सरकार साथ खड़ी है। कैबिनेट मंत्री ने 100 से अधिक बाढ़ प्रभावितों को राहत पैकेट वितरित किया। साथ ही आपदा में जान गंवाने वाले पांच लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक भी दिया।

वाराणसी: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने विधायक संग किया बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण
वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ बाढ़ राहत शिविर गोपी राधा इंटर कॉलेज, रविंद्रपुरी और प्राथमिक कन्या विद्यालय नगवां का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से कहा कि आपदा की घड़ी में शासन और प्रशासन आपके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी पर तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं। प्राथमिकता से हर किसी की सहायता की जाएगी। उन्होंने शिविर में बच्चों को चॉकलेट-बिस्किट भी दी।

कैबिनेट मंत्री ने की प्रभावित क्षेत्रों, राहत शिविरों व बचाव कार्यों की समीक्षा
कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने मंगलवार को मीरजापुर के जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, राहत शिविरों एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित चुनार क्षेत्र में नोडल बनाकर सभी गांवों में स्थिति का जायजा लेने, राहत सामग्री पहुंचाने और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद लेने का निर्देश दिया। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए सीएमओ को विशेष सतर्कता बरतने एवं दवाओं का छिड़काव कराने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button