बारिश से बर्बाद खरीफ की फसलों की भरपाई करेगी योगी सरकार, प्रभावित क्षेत्रों के कृषि मंत्री ने दिए व्यापक सर्वेक्षण के निर्देश

लखनऊ। कृषि निदेशालय में मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य खरीफ 2025 में बाढ़, अत्यधिक बारिश और जलभराव के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करना और उसकी भरपाई सुनिश्चित करना था। समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक सर्वेक्षण शुरू करें।
उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत की कमाई को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी किसान को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सर्वेक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए ताकि वास्तविक प्रभावित किसानों तक मदद पहुंच सके।
कृषि मंत्री ने बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी बात की और उन्हें निर्देश दिए कि वे दावों का निपटान शीघ्रता से करें। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।