उत्तर प्रदेश

गोंडा में डबल मर्डर से सनसनी : पति ने की पत्नी और ससुर की गला दबाकर हत्या, वसीयत‌ निरस्त करने से नाराज था दामाद

परसपुर/गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र का राजापुर गांव शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को डबल मर्डर की वारदात से दहल उठा। जमीन की वसीयत को लेकर एक युवक ने अपनी पत्नी व ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

दरअसल पवन कुमार नाम के युवक की शादी करीब 8 साल पहले संगीता के साथ हुई थी। संगीता अपने माता पिता की इकलौती संतान थी और उसके पिता मंगल ने अपनी पूरी संपत्ति बेटी संगीता व दामाद पवन कुमार के नाम पर वसीयत कर दी थी, लेकिन इस बीच पवन का अपनी पत्नी संगीता से कुछ मनमुटाव हो गया था। इससे नाराज मंगल ने पांच दिन पहले  पवन का नाम वसीयत से हटा दिया था और संगीता के नाम पर नई वयीयत कर दी।

इस बात को लेकर पवन कुमार नाराज था। सोमवार की सुबह इसी बात को लेकर पवन कुमार का अपनी पत्नी संगीता से विवाद होने लगा। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। नाराज पवन कुमार ने संगीता का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। मंगल अपनी बेटी को बचाने दौड़ा तो पवन कुमार ने उसका भी गला दबा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो मंगल की सांस रही थी।

उससे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि वसीयत को लेकर आरोपी पवन कुमार ने अपनी पत्नी व ससुर की गला दबाकर हत्या की है। ग्राम प्रधान कमलेश कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button