उत्तर प्रदेश

स्टेशन पर फालतू खड़े रहे तो… बीप-बीप की आवाज, 5 मिनट में पकड़ लेंगे AI कैमरे, हाईटेक CCTV से होती मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा

लखनऊ: लखनऊ में बने 21 मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा उच्चस्तरीय है। जिसकी प्रमुख वजह यहां लगे एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता ) कैमरे हैं। कई बार इन क्लोज्ड सर्किट (सीसी कैमरा) कैमरों की वजह से संदिग्धों की पहचान हुई है। इतना ही नहीं स्टेशन पर लावारिस पड़े बैग भी मिले हैं। जिन्हें बाद में उनके मालिकों को सौंप दिया गया है।

एआई आधारित कैमरों की खास बात यह है कि जैसे ही कोई व्यक्ति पांच मिनट से ज्यादा स्टेशन पर रुकता है, तो उस स्टेशन पर लगे यह कैमरे उसे संदिग्ध मान लेते हैं और बीप-बीप की आवाज निकालने लगते हैं और यह आवाज स्टेशन पर बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पर बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों को सुनाई पड़ती। वह तत्काल सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर देते हैं।

जिससे सुरक्षाकर्मी संदिग्ध से पूछताछ करते हैं और जरूरत के अनुसार कार्रवाई करते हैं। हर पांच मिनट पर मेट्रो आती और जाती है, ऐसे में यदि कोई व्यक्ति स्टेशन पर मौजूद है और कहीं जा नहीं रहा है तो वह नजर में आ जाता है। प्रत्येक स्टेशन पर करीब 65 कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा मेट्रो में करीब 24 कैमरे लगे हुए हैं। इन स्टेशन पर लगे कैमरों की निगरानी उस स्टेशन से तो होती ही है। इसके अलावा एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर बड़ी स्क्रीन से लगातार निगरानी की जाती है।

पकड़ा गया चेन स्नैचर

विभागीय जिम्मेदारों ने कहा है कि करीब तीन महीने पहले एक युवक इंदिरा नगर स्थित भूतनाथ मार्केट पर जा रही एक महिला का चैन खींच कर भागा और सीधा मेट्रो स्टेशन में घुस गया और मेट्रो में बैठकर निकल गया। महिला भी आरोपित युवक के पीछे-पीछे भूतनाथ स्थित मेट्रो स्टेशन के अंदर आई और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, साथ ही युवक की पहचान भी बताई। इतना सुनने भर की देर थी कि मेट्रो के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद सीसी कैमरों की मदद से महज 15 मिनट के अंदर आरोपित युवक की पहचान हो गई और उसे अगले मेट्रो स्टेशन पर रोक लिया गया। बाद में पुलिस को उसे सौंप दिया गया था।

नाराज किशोर को घर भेजा

एक किशोर अपने घर से नाराज होकर कहीं जाने के लिए निकला था। वह मेट्रो से सफर कर रहा था, एक स्टेशन पर रुक कर वह इधर-उधर टहलता रहा। इस दौरान वहां लगे एआई कैमरे आवाज करने लगे, सुरक्षाकर्मियों ने जाकर किशोर से जानकारी ली। पता चला कि घर से नाराज होकर यहां चला आया। परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button