उत्तर प्रदेश
‘एक नंबर याद था वो मेरी बीवी का था, मैं वो भी भूल गया….’ आजम खान ने क्यों कहा ऐसा?

रामपुर: आज़म खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई बातें कहीं। आजम खान ने सपा छोड़कर बसपा जॉइन करने के मुद्दे पर बोले, हमारे पास चरित्र नाम की चीज है। इसका मतलब ये नहीं कि हमारे पास पार्टी का कोई विवाद हो। हम बिकाऊ माल न हों ये साबित हुआ है। अखिलेश यादव पर बोले, बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं, मेरे जैसे छोटे आदमी के लिए कुछ बोलेंगे तो ये उनका बड़प्पन है। अखिलेश यादव की आज़म खान की दूरी के सवाल पर आज़म बोले कि आग मत लगाओ। अखिलेश यादव के फोन आने के सवाल पर आज़म खान बोले मुझे सिर्फ एक नंबर याद था वो मेरी बीवी का था। में वो भी भूल गया, 5 साल में मोबाइल चलाना भी भूल गया।