सीएम योगी से मिले पूर्व एमएलसी हरगोविंद, लखनऊ से बाराबंकी इलेक्ट्रिक बस सेवा और भव्य प्रवेश द्वार की मांग

पूर्व विधान परिषद सदस्य हरगोविन्द सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट कर बाराबंकी जनपद के नागरिकों की सुविधाओं से जुड़ी कई अहम मांगें रखीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से लखनऊ से बाराबंकी मुख्यालय के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू करने का अनुरोध किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री को मांगपत्र देते हुए बताया कि वर्तमान में लखनऊ से देवा के लिए जो इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, वे चिनहट से होकर गुजरती हैं, लेकिन बाराबंकी मुख्यालय तक नहीं आतीं, जिससे जिले के लोग इस सुविधा से वंचित रह जाते हैं। ये बसें ज्यादातर खाली ही यात्रा का रूट तय करती हैं।
उन्होंने सुझाव दिया कि इन बसों का रूट लखनऊ से देवा वाया बाराबंकी किया जाए, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को लाभ मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने असेनी मोड़ पर स्थित सकरी सड़क का चौड़ीकरण करने और एक भव्य प्रवेश द्वार निर्माण की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि असेनी पुल के पास स्थित मौजूदा प्रवेश मार्ग इतना सकरा व अस्पष्ट है कि वाहन चालक अक्सर भ्रमित हो जाते हैं। अचानक ध्यान आने पर गाड़ी रोक देते हैं या मोड़ देते हैं। जिससे यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और बाराबंकी की पहचान भी धूमिल हो रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण और सुरक्षित प्रवेश मार्ग विकसित कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि असैनी मोड़ पर एक आकर्षक प्रवेश द्वार जिले की भव्यता और पहचान को पुनर्स्थापित करेगा।