पुलिस के सामने सड़क पर नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी, अब निकली हेकड़ी, हुआ गिरफ्तार

आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर वो वीडियो जरूर आया होगा जिसमें एक आदमी किसी दूसरे युवक से नाक रगड़वाकर माफी मंगवा रहा है। वहीं पर पुलिस वाले भी खड़े हैं मगर उसे कोई डर नहीं है और पुलिस वाले भी उसे नहीं रोक रहे हैं। आपको बता दें कि वह वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है और मामला बीते 19 अक्टूबर का है। जब इंडिया टीवी की टीम ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि यह पूरा मामला मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे का है। आइए अब आपको बताते हैं कि माफी मंगवाने वाला शख्स कौन है और माफी मांगने वाला आदमी कौन है।
किस शख्स ने नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी
आपको बता दें कि वीडियो में जो माफी मांग रहा था उसका नाम सत्यम रस्तोगी है और माफी मंगवाने वाला शख्स विकुल चपराना है। विकुल चपराना मेरठ जिले में भाजपा के किसान मोर्चे का जिला उपाध्यक्ष है। विकुल चपराना वीडियो में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर सत्यम रस्तोगी को धमकाया और उससे नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई।
क्या है मेरठ का यह मामला?
आपको बता दें कि सत्यम रस्तोगी जिसने नाक रगड़कर माफी मांगी उसने इंडिया टीवी से बात करते हुए पूरा मामला बताया। सत्यम ने बताया कि 19 अक्टूबर को वह अपने दोस्त के साथ तेजगढ़ी चौराहे के पास एक रेस्टोरेंट में डिनर करने गया था और जब सत्यम रस्तोगी अपने दोस्त के साथ डिनर करके रेस्टोरेंट के बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी गाड़ी फंसी हुई है और गाड़ी निकालने की जगह नहीं है। इसके बाद सत्यम ने अपनी गाड़ी के पीछे खड़ी एक और गाड़ी के मालिक को गाड़ी हटाने के लिए कहा जिसके बाद यह पूरा विवाद हुआ क्योंकि वह गाड़ी विकुल चपराना की थी।
पुलिस ने विकुल को गिरफ्तार किया
आपको बता दें कि जब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वीडियो पुलिस के संज्ञान में भी पहुंचा। इसके बाद मेरठ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे विकुल चपराना को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं वीडियो में दिख रहे तीन पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को मेरठ के SSP ने लाइन हाजिर कर दिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच SP स्तर के अधिकारी कर रहे है।
Cappadocia photography tour Sophie L. ★★★★★ Stayed at the cave hotel recommended by this agency – authentic yet luxurious! Falling asleep in a 500-year-old stone room was surreal. https://www.tripadvisor.com.tr/Attraction_Review-g293974-d33242292-Reviews-Travelshop_Booking-Istanbul.html