Whatsapp अपने यूजर्स का काफी ज्यादा ध्यान रखता है। इसी ध्यान को रखते हुए Whatsapp आए दिन अपने यूजर्स के लिए कोई ना कोई अपडेट लेकर आता ही रहता है। अभी खबरों के मुताबिक के यह पता चला है कि व्हाट्सएप अब तक एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। जिसके आने के बाद से Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को थैंक यू कहेंगे। Whatsapp अब मेटा आई के लिए एक नया पिक्चर की टेस्टिंग कर रहा है। जिसके आने के बाद व्हाट्सएप पर आई इमेज बनाना चुटकियों का खेल हो जाएगा।
आपको बता दे के लिए Whatsapp लंबे समय से अपने यूजर्स के लिए AI Feature पर काम कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट्स आई थी जिसमें कहा गया था कि जल्दी व्हाट्सएप्प AI का इंटीग्रेशन कर फोटो बनाने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी के प्लानिंग में AI को व्हाट्सएप में एक नए तरीके से इंटीग्रेटेड करने का है। WAbetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप जल्दी एक शॉर्टकट बटन मिलेगा। जिसकी मदद से यूजर AI Image बना सकेंगे।
आपको बता दे व्हाट्सएप के फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के Beta Version यूजर AI की मदद से तस्वीर बन सकेगा। व्हाट्सएप इस फीचर के पिक्चर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आए है। फीचर उन्हें नजर आ रहा है जिनके पास पहले से ही Meta AI है।
अभी यह फीचर्स Beta Testing में है। कुछ यूजर्स के लिए या पूरी तरीके से अवेलेबल है। कंपनी का कहना है कि एक बार बीटा टेस्टिंग पूर्ण होने के बाद ही यह सारे यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स आसानी से बिना किसी लंबे प्रॉन्प्ट की लिखने की दिक्कतों से बचने के लिए सिंपल एक क्लिक पर ही AI की फोटो जनरेट कर सकते हैं।