Trading Scam : स्कैम एक ऐसा शब्द जिसमें लोग फंसकर लाखों करोड़ों रुपए गंवा देते हैं और भारत में आए दिन कोई ना कोई स्कैम होता ही रहता है। इसी में से एक स्कैम ट्रेडिंग स्कैम बड़ी तेजी से फैल रहा है। आए दिन लोग इसके शिकार होते जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक एक ताजा मामला मुंबई से निकाल कर आ रहा है जहां 60 वर्षीय शख्स में ट्रेडिंग स्कैम के कारण 2.56 करोड रुपए का चूना लग गया। मोटे रिटर्न के वादे के साथ किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया था और उसी मैसेज के साथ पूरा खेल शुरू हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित शख्स ने “KK (Fortune Center)” नाम के ग्रुप को पिछले साल दिसंबर में ज्वाइन किया था। इस ग्रुप में अकाउंट ओपनिंग मैनेजर चमन सिंह, नीति सिंघानिया समेत कई लोग एडमिन थे। ग्रुप के जरिए निवेश द्वारा एक अमेरिकन कंपनी के शेयर खरीदवाए गए। पीड़ित को एक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया और वेबसाइट पर फॉर्म भी भरवाए गए। एक वर्चुअल अकाउंट भी खोला गया।
फार्म भरवाने के पश्चात फरवरी 2024 में पीड़ित ने ₹50000 का निवेश किया था। जिसका मोटा रिटर्न उनके वर्चुअल अकाउंट पर दिखने लगा था। पीड़ित ने प्रॉफिट को देखते हुए और पैसे निवेश किया। इसके साथ ही ठगो ने पीड़ित को फर्जी सर्टिफिकेट भी भेजें। उसके बाद कई अन्य अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाया गया और मोटे रिटर्न का वादा किया गया।
एक दिन पीड़ित से कहा गया की कंपनी को काफी नुकसान हुआ है, तो उसको कुल निवेश का 20% अमाउंट जमा करना होगा। इसके बाद पीड़ित को संदेह हुआ, तो उन्होंने सवाल पूछने शुरू किया। उसके बाद ग्रुप के मेंबर्स और एडमिन में जवाब देना बंद कर दिया। वर्चुअल अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। इस मामले में शिकायत दर्ज की गई और मामले की जांच की जा रही है।