Phone Me App Download Kyu Nahi Hota Hai : आज कल हर किसी के पास अपना फ़ोन है और साथ में उसमे इंटरनेट। इस टेक्नोलॉजी भरी दुनिया में, कोई भी काम अगर करना है बस अपने फ़ोन में ऍप इनस्टॉल करिये और काम हो जायेगा। जैसे आपको कही जाना है तो आप Ola या Uber की एप इनस्टॉल कर, उसमे गाड़ी बुक कर चले जाते है। ऐसे ही हर एक काम के लिए कोई न कोई एप बना हुआ है। लेकिन कई बार क्या होता है की हमें कोई एप, तुरंत डाउनलोड करना है लेकिन किन्ही कारणों से वो एप डाउनलोड या इनस्टॉल नहीं होता है। इस स्थिति में हम परेशान हो जाते है। हमें पता नहीं होता क्या करे। तो आइये आज इस लेख में ये जानते है की फ़ोन में ऍप डाउनलोड क्यों नहीं होता (Phone Me App Download Kyu Nahi Hota Hai) है।
Phone Me App Download Kyu Nahi Hota Hai आइये जाने
फ़ोन में एप डाउनलोड क्यों नहीं होता है इसका जवाब बहुत ही आसान है। इसके वैसे तो कई कारण है, जैसे की इंटरनेट न होना, या फिर मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज का भर जाना इत्यदि। निचे दिए कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से फ़ोन में एप कई बार इनस्टॉल नहीं होते है।
1. आपके फ़ोन का इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) का भर जाना।
2. मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट का कनेक्शन न होना।
3. Google Play store में आपके Email अकाउंट का ब्लॉक हो जाना।
4. मोबाइल फ़ोन के अंदर कोई ग्लिच आना।
5. App में कोई अपडेट या इशू (Issue) आना।
Phone में app का डाउनलोड न होने, विस्तार में वजह
कई बार क्या होता है की हमारे फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) के भर जाने से भी ऍप इनस्टॉल नहीं होते। ये वजह कई बार मोबाइल फ़ोन में देखा जाता है। ऐसे ही बहुत सी वजह है जिनकी वजह से फ़ोन में एप इनस्टॉल नहीं होते है। आइये जानते है।
1. आपके फ़ोन का इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) का भर जाना
कभी कभार फ़ोन में internal storage के भर जाने से ये प्रॉब्लम आती है। ऐसा इसलिए क्योकि हम अपने फ़ोन कई ऐसी एप को इनस्टॉल करके रखते है, जिसे हम न के बराबर प्रयोग करते है। इसकी वजह से फ़ोन में मौजूद इंटरनल स्टोरेज पूरी तरीके से भर जाता है। इसका सबसे आसान तरीका है की आप अपने फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज को खली रक्खे। ऐसा करने के लिए आप अपने फ़ोन मौजूद फालतू एप को uninstall कर दे। ऐसा करने से आप अन्य एप को इनस्टॉल कर पाएंगे।
2. मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट का कनेक्शन न होना
फ़ोन में एप का इनस्टॉल न होने का, दूसरा सबसे बड़ा कारण है इंटरनेट। बिना इंटरनेट के हम कोई एप या वेबसाइट तक को खोल नहीं सकते। इसके लिए आप अपने फ़ोन के डाटा को एक बार जरूर चेक कर ले। क्योकि अक्सर कई बार देखा गया की बिना डाटा को चालू किये ही ,हंगुल प्ले स्टोर से एप को इनस्टॉल करने लग जाते हैं।
3. Google Play store में आपके Email अकाउंट का ब्लॉक हो जाना
ईमेल का ब्लॉक होना, ये सबसे बड़ी प्रॉब्लम है इन दिनों। क्योकि गूगल बिना किसी वार्निंग के किसी का अकाउंट ससपेंड कर देता है। इसकी वजह से आपके गूगल प्ले स्टोर में बने अकाउंट डिसएबल हो जाते है। अगर आपको देखना है की आपका कॉउंट कही गूगल ने ब्लॉक कर दिया है तो आप अपने ईमेल की सेटिंग में जेक देख सकते है। ऐसी परिस्थिति में आप कोई भी एप इनस्टॉल नहीं कर सकते है। क्योकि गूगल के नियम अनुसार, एप डाउनलोड करने के लिए आपके पास ईमेल अकॉउंट होना अनिवार्य है। इस प्रॉब्लम से निपटने के आप, अपना कोई दूसरा ईमेल ईद उसे कर सकते है, जब तक आपका पुराण ईमेल अनब्लॉक न हो जाये। अनब्लॉक करने के लिए आप गूगल की हेल्प टीम की मदद ले सकते है।
4. मोबाइल फ़ोन के अंदर कोई ग्लिच का आना
कई बार क्या होता है की हम अपने फ़ोन कई ऐसे एप इनस्टॉल कर लेते है, जो की लीगल या सेफ नहीं होते है। जिन्हे हम थर्ड पार्टी एप कहते है। क्योकि ये सेफ एप नहीं होते है, तो इनमे वायरस के होने की वजह ज्यादा होती है , जो की हमारे फ़ोन के लिए हानिकारक होते है। वायरस की वजह से, कई बार हमारे फ़ोन में गलीच होते है। इसकी वजह से फ़ोन में स्टोरेज होने के बावजूद एप इनस्टॉल नहीं होता है। इसके लिए आप अपने फ़ोन से थर्ड पार्टी एप को जितनी जल्दी अनइंस्टाल कर सकते है कर दीजिये, और फ़ोन को फॉर्मेट करके फिर से इस्तेमाल में लाइए।
5. App में कोई अपडेट या इशू (Issue) आना
गूगल प्ले स्टोर कई बार अपडेट पर होने की वजह से भी एप इनस्टॉल नहीं होते है। इसके साथ ही जो एप इनस्टॉल करना चाहते है, उसमे भी अपडेट होने की वजह से एप इनस्टॉल नहीं होते है। इसके लिए बस आपको कुछ मिनट का इंतज़ार करना है और फिर से एप को इनस्टॉल करना है। क्योकि जो भी अपडेट आते है वो सिर्फ पांच या दस मिनट के लिए आते है।
आशा करता हूँ की इस लेख से आपकी काफी मदद हुई होगी। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए , हमारी वेबसाइट पर जरूर करे।