Apple TV : अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर है और आपको यह मलाल है, कि आप एप्पल टीवी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है आपको बता दे की एंड्राइड यूजर भी अब एप्पल टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। Apple TV App को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लांच करने की तैयारी चल रही है।
रिपोर्ट के अनुसार अभी तक Apple TV सिर्फ आईफोन यूजर्स के और कुछ एंड्राइड टीवी के लिए उपलब्ध था। लेकिन अब इस एंड्राइड मोबाइल के लिए भी डिजाइन किया जा रहा है। एप्पल ने इसके लिए इंजीनियर की भर्ती भी शुरू की है। जल्दी Apple TV का एंड्रॉयड एप रिलीज होगा।
Apple TV के साथ यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने को मिलेगा। इसके HBO और Showtime जैसे चैनल के कंटेंट भी एक ही एप में मिल सकेंगे। एप्पल टीवी ऐप पर यूजर्स लाइव मूवी देख सकते हैं और किसी भी मूवी को रेंट पर लेकर भी देख सकते हैं। इसके अलावा कई तरह के भारत कंटेंट का भी एक्सेस मिलेगा।
भारत में Apple TV Plus के मासिक सब्सक्रिप्शन की बात करें तो वह 99 रुपए है। एक हफ्ते के लिए यूजर्स को फ्री ट्रायल भी दिया जाता है। इसके अलावा यदि आप आईफोन, आईपैड, एप्पल टीवी में बुक खरीदने है, तो 1 साल के लिए एप्पल टीवी प्लस का सब्सक्रिप्शन मिलता है। फैमिली के 6 मेंबर्स के साथ सब्सक्रिप्शन को शेयर किया जा सकता है।