Youtube : हाल ही में यूट्यूब ने अपने एडवर्टाइजमेंट की पॉलिसीज में काफी ज्यादा बदलाव किए थे। जिस वजह से यूजर्स काफी ज्यादा परेशान थे। दरअसल खबरों के मुताबिक यूट्यूब जल्दी Non Skip Ads चलने वाला है। जिसकी वजह से अब यूजर्स को ऐड को पूरा देखना अनिवार्य हो गया है। उसके साथ ही इस चीज से अभी यूजर उभरे थे कि यूट्यूब में लाइक बटन गायब कर दिया। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना यूट्यूब में लाइक बटन गायब हो गया था। जो कि फिलहाल अभी वापस आ गया है।
सोशल मीडिया पर यूजर ने इसको लेकर शिकायत है कि जिसके मुताबिक का यूजर्स को लाइक बटन नजर ही नहीं आ रहा था। कई यूजर्स बटन दिखने के बाद भी किसी वीडियो को लाइक ही नहीं कर पा रहे थे। जिसकी वजह से काफी ज्यादा शिकायतें आने के बाद यूट्यूब में इस चीज पर ध्यान दिया और इसे जल्द से जल्द रिजॉल्व करके लाइक बटन को वापस ले आया।
रिपोर्ट के अनुसार या यूट्यूब पर कहना है कि एक तरीके का बग था। यदि आप ऐप को बंद करके फिर से ऑन करते हैं। तो लाइक बटन काम करने लगेगा इसके अलावा आप अपने यूट्यूब ऐप को भी रिसेट भी कर सकते हैं। इसके अलावा यूट्यूब में तकनीकी खामी के कारण हुआ है। जिसे अब फिक्स कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक क्या समस्या सिर्फ वह बिजनेस कोई थी मोबाइल यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं थी। एक महीने पहले भी इसी वक्त को लेकर का यूजर्स ने शिकायत की थी।