पोको ने अपने ग्राहकों के लिए स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन वाला पोको एक्स6 नियो फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। कंपनी ने फोन को 16000 रुपये से कम कीमत में पेश किया है। आइए जल्दी से पोको के नए लॉन्च हुए फोन के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं-
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया गया
Poco X6 Neo को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। पोको फोन 6.67-इंच फुल HD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। कंपनी ने पोको फोन को 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो पोको फोन को 108MP + 2MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ लाया गया है। पोको X6 नियो फोन को 5000mAh बैटरी और 33w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया गया है।
Flipkart के जरिए खरीदें
8GB/12GB रैम वाले पोको फोन की कीमत है रु. केवल 15,999/- और डिवाइस के टॉप वैरिएंट की कीमत रु. 17,999 है जिसमें 12GB+256GB रैम स्टोरेज है। ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को भी 1000 रुपये मिल रहे हैं। दोनों पर छूट. कंपनी इस फोन को अर्ली बर्ड सेल में खरीदने का मौका दे रही है। अर्ली बर्ड सेल कल 13 मार्च शाम 7 बजे से शुरू हो चुकी है। ग्राहक इस फोन को Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।