Cyber Fraud News In Hindi : इंस्टाग्राम के ग्रुप से जुड़ने पर महिला के साथ हुआ 2.7 करोड़ का साइबर स्कैम। देश में वैसे तो आए दिन साइबर फ्रॉड से जुडी खबरें निकाल कर आती है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक इंस्टाग्राम के ग्रुप में जुड़ने से महिला के अकाउंट से तकरीबन 2.7 करोड रुपए निकाल लिए गए हैं। ऐसी खबर बेंगलुरु की एक महिला और जो कि पेशे से एक आंत्रप्रेन्योर है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने साइबर सेल को बताया, कि उसके मोबाइल पर एक लिंक आया। जिसमें क्लिक करने के बाद वह इंस्टाग्राम के एक ग्रुप से जाकर जुड़ गयी। ग्रुप में कई लोग ने उसे यूट्यूब पर वीडियो को लाइक करके मोटा पैसा कमाने का लालच दिया। इसके साथ ही उसमें कई तरीके के रिवॉर्ड थे। जब महिला ग्रुप से जुड़ गई। तो ग्रुप के मेंबर ने उससे कहा कि आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे। तब इसमें आपकी मोटी कमाई होगी। महिला ने तकरीबन 2.7 करोड रुपए की इन्वेस्टमेंट कारदारी और जब इस इन्वेस्टमेंट की रकम को दुगने करने की बारी आई। तो जिस व्यक्ति से बात हो रही थी। उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद महिला समझ गई वह उसके साथ धोखा हुआ है।
मामला बेंगलुरु का है पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने कहा कि महिला को 1.7 करोड रुपए मिल जाएंगे। इसके अलावा दूसरी इंस्टॉलमेंट 30 लाख रुपए उसे बाद में मिल जाएंगे वैसे सभी लोग इस मामले में लकी नहीं होते। कि साइबर फ्रॉड की गई रकम दोबारा उन्हें वापस मिल जायेंगे।
किसकी है गलती
दरसल इस ऑनलाइन फ्रॉड में हुए 2.7 करोड़ की गलती महिला की है। मोटा पैसा कमाने के लालच में उसने 2.7 करोड रुपए की निवेश कर डाला है। जिसके रिटर्न में उसे सिर्फ धोखा मिला। आपको बता दे की शॉर्टकट से कमाया पैसा सिर्फ मुसीबतें ही लाता है। बेहतर यही है कि आप इस तरह की चीजों से दूर रहे कोई लिंग भेजता। तो उसे पर क्लिक न करें इसके अलावा किसी अनजान सोशल मीडिया ग्रुप से ना जुड़े।
After I originally commented I clicked the -Notify me when new feedback are added- checkbox and now each time a remark is added I get 4 emails with the identical comment. Is there any means you may take away me from that service? Thanks!