Google Play Store : इस इंटरनेट के दौर में और एचडी फैक की टेक्नोलॉजी में किसी भी चीज को पहचानना बहुत ही मुश्किल का काम हो गया है। ऐसे में कोई भी एप या वेबसाइट को फर्जी प्रोफाइल बनाकर अपना उसे एकदम असली दिखाना बहुत ही आसान है। गूगल कृपया प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स मौजूद है। जिनकी ओरिजिनल में कॉपी की गई है। जो की पूरी तरीके से फर्जी है लेकिन उन्हें पहचाना ना के बराबर है। किसी चीज को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने एक निर्णय लिया है। कि वह अपने आप यानी जो भी भारत सरकार द्वारा बनाई जाएगी एप्स उन पर अब एक तरीके का भारत सरकार का लेवल लगा होगा।
रिपोर्ट के अनुसार सरकार और गूगल के बीच एक साड़ी साझेदारी हुई है। जिसके तहत गूगल ने एक नया फीचर पेश किया इस फीचर की मदद से या पहचान हो सकेगी कि यह गवर्नमेंट की ऐप है। गूगल सारे सरकारी एप्स पर एक लेवल लगाएगा इसके अलावा डिस्क्रिप्शन भी डिटेल में होगा।
नई अपडेट के अनुसार सरकारी एप्स की एक सरकारी बैगेज होगा। इस बैगेज पर टाइप करने पर “Play verified this app is affiliated with a government entity” की मैसेज यूजर्स को देखने को मिलेगा। जिससे यह साबित होगा कि यह ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया है और यह पूरी तरीके से सुरक्षित है।
गूगल ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया कि ऐसा करने की पीछे की वजह यह बताई जा रही है। कि जिस जो भी फर्जी वाले एप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। उन पर रोकथाम लगाई जाए। इसके साथ ही यूजर्स को असली और फर्जी एप्स के बीच का पहचान पता चल सके। आपको बता दे की कुछ महीने में वॉइस क्लोनिंग के भी मामले तेजी से बड़े हैं। कई ऐसे ऑप्शन जो सरकारी एप्स के नाम से मिलते-जुलते नाम वाले हैं।
गूगल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा, ब्राजील, भारत, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में करीब 2000 एपिसोड सरकारी एप्स के पैकेज लगाए गए हैं। भारत में Digilocker, mAdhaar, NextGen mParivahan और Voter Helpline ऐप्स में देखे जा सकते हैं।