Tech News in Hindi : भारत में अभी इलेक्ट्रिक कारों का प्रचलन उतना नहीं चल पा रहा है। जितना कि विदेशों में चलता है लेकिन धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों का प्रचलन भारत में देखने को मिल रहा है। डीजल और पेट्रोल की तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए भी चार्जिंग स्टेशन की जरूरत पड़ती है। तमाम बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। और अन्य शहरों के लिए बनाए जा रहे हैं।
लेकिन दिक्कत यह है कि इन स्टेशनों का सही से पता इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को नहीं है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए गूगल अपने मैप में एक बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है। जिसके बाद चार्जिंग स्टेशन की जानकारी आप तो आपको गूगल मैप से ही मिल जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार या कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन फीचर्स के लिए गूगल बेटा टेस्टिंग कर रहा है। और इस पर काम चल रहा है बीटा टेस्टिंग पूरा होने के बाद गूगल मैप पर पब्लिक अपडेट जारी किया जाएगा। अपडेट आने के बाद यूजर चार्जिंग स्टेशन के लिए गूगल मैप्स में फिल्टर लगाकर अपने नियर बाय चार्जिंग स्टेशन का पता कर सकेंगे।
गूगल मैप के फीचर की टेस्टिंग एंड्राइड एप्स पर हो रही है। इस फीचर्स के आने के बाद मैप्स में इस्तेमाल के दौरान यूजर्स को व्हीकल टाइप का ऑप्शन देखने को मिलेगा। यानी आप मैप में बता सकेंगे, कि आप किस तरीके की गाड़ी चला रहे हैं। आप इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल का ऑप्शन चुन सकते हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल का ऑप्शन चुनने के बाद आपके नजदीकी चार्जिंग स्टेशन दिखने लगेगा। गूगल मैप के साथ AI का भी सपोर्ट दिया गया है और यही AI चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देगा। गूगल इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन की जानकारी रियल टाइम में भी देने के लिए तैयारी कर रहा है। इसकी अभी बीटा टेस्टिंग पर काम चल रहा है। जो कि जल्द ही यूजर्स को देखने को मिलेगा।