Dark Mode : यदि आप आईफोन यूजर है तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। आईफोन के लिए गूगल ऑटो डार्क मॉड की टेस्टिंग कर रहा है। जिसके आने के बाद यूजर्स को आईफोन के गूगल ऐप में ऑटोमेटिक डार्क मॉड मिलेगा। गूगल ऐप के अलावा ऑटोमेटिक ब्राउज़र में भी गूगल ऐप के साथ मिलेगा। इसके अलावा गूगल अपने एप में अपने नए AI टूल जैमिनी का भी सपोर्ट देगा।
9to5google रिपोर्ट के अनुसार आईफोन पर ऑटो डार्क मॉड फिलहाल गूगल सर्च लैब का हिस्सा है। बता दे गूगल सर्च लैब पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है। यह एक तरीके का बीटा वर्जन है। आप कोई सी साइट देख रहे हैं इससे अब फर्क नहीं पड़ेगा।
आपको डार्क मॉड आप सभी साइट में मिलेगा। हालांकि किसी भी साइट पर आपको डार्क मॉड तभी मिलेगा जब उसे साइट पर डार्क मॉड का सपोर्ट होगा। गूगल ने अभी तक यह नहीं बताया कि इस फीचर को पब्लिक के लिए कब लांच किया जाएगा। डार्क मॉड के फायदे की बात करें, तो पढ़ने में आसानी होती है और आंख पर दबाव कम पड़ता है इसके अलावा बैटरी भी कम खर्च होती है।