Chatgpt के आने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक नया दौर देखने को मिला है। Chatgpt के आने के बाद अब तक कई सारे एआई बेस्ड एप और बेस्ट सॉफ्टवेयर्स आ चुके हैं। जो की पूरी तरीके से Chatgpt की तरह ही काम करते हैं। मार्केट में कई तरीके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद भी Chatgpt अपनी जगह पर डटकर खड़ा है। आपको बता दे की बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट ने अपना खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च कर दिया है। गूगल ने अपना जैमिनी (Gemini) लॉन्च किया है, वही माइक्रोसॉफ्ट ने अपना को-पायलट (Co-Pilot) लॉन्च किया है।
चैटजीपीटी का लांच होने के बाद कई ऐसी कंपनियां इज़ाद हुई ,जो कि सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती हैं। ऐसे में चैटजीपीटी का सबसे बड़ा कंपीटीटर Claude मार्केट में अपना चैटजीपीटी की तरह अपना एप लेकर आ गया है। इससे पहले Claude सिर्फ Web based पर ही चलता था। अब इसका ऐप लॉन्च होने के बाद आप इसे एंड्रॉयड और IOS दोनों पर चला सकते हैं।
क्या है Claude AI
Claude AI को एंट्रोपिक (Anthropic) ने डेवलप किया है। यह एक AI टूल है। जिससे आप चैटजीपीटी की तरह ही सवाल और क्वेरी पूछ सकते हैं। आपको बता दे की Cloudy.ai को ही चैटजीपीटी के पैरंट कंपनी ओपन आई के ही एक एंप्लॉय ने डेवलप किया है। चैटजीपीटी के लांचिंग के बाद उन्होंने ओपन आई से इस्तीफा दे दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Claude AI चैटजीपीटी की तरह ही एक टूल है। किसी भी फोटो, फाइल आदि के बारे में अपनी राय दे सकता और एनालिसिस कर सकता है। यह यूजर्स के द्वारा पूछे गए सारे सवालों के जवाब दे सकता है। Claude AI ने अब अपना ऐप लॉन्च कर दिया है। जो की एंड्रॉयड और इस दोनों पर उपलब्ध है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बस गूगल आईडी होना अनिवार्य है।
रिसर्च के मुताबिक यह कहा गया है कि Claude AI कोडिंग से रिलेटेड प्रॉब्लम्स का सटीक जवाब देता है। जबकि ओपन आई द्वारा बनाए गए चैटजीपीटी उतना बेहतरीन तरीके से कोडिंग के जवाब नहीं दे पता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ओपन आई को ज्यादातर लोग फ्री में इस्तेमाल करते हैं। और फ्री में इस्तेमाल करने की कुछ लिमिटेशन होती हैं जबकि क्लॉडी आई फ्री में भी कई ऐसी प्रक्रिया है जो अपनी यूजर्स को प्रोवाइड करता है।