BSNL New Plan : यदि आप किसी सस्ते प्लान की तलाश कर रहे हैं। और आप एक बीएसएनएल के उपभोक्ता हैं। तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। क्योंकि बीएसएनल अपने यूजर्स के लिए दो जबरदस्त प्लान लेकर आया है। इस प्लान की कीमतें 58 रुपए से लेकर 59 रुपए है। जिसमें से 59 रुपए वाला एक रेगुलर सर्विस वैलिडिटी प्लान है। जबकि 58 रुपए वाला एक डाटा प्लान है। 58 रुपए के डाटा प्लान में आपको 2GB की डाटा मिलेगा।
₹58 के प्लान में क्या है खास
अगर आप एक बीएसएनल को उपभोक्ता है। तो आपके लिए खास प्लान लाया गया है। इस प्लान की कीमत 58 रुपए रखी गई है। जिसमें आपको हर रोज 2GB डाटा मिलेगा। इसके साथ इसकी वैलिडिटी 7 दोनों पर होगी। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड आपको 40 Kbps देखने को मिलेगी। यदि आपको डाटा की जरूरत है। आप इसमें ऐड ऑन लगा सकते हैं जो की मात्रा 58 रुपए में आपको 14GB का डाटा मिलेगा।
59 रुपए में क्या मिलेगा यूजर्स को
आपको बता दे बीएसएनल में दो प्लान लॉन्च किए थे एक है 58 रुपए इसका दूसरा 59 रुपये का ₹59 में आपको 1GB डाटा मिलेगा। जिसकी वैधता 7 दिनों के लिए होगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान में एसएमएस नहीं मिलेगा या प्लान उनके लिए डाटा के साथ कॉलिंग भी चाहते हैं। बीएसएनएल की बात करें तो बीएसएनल के नेटवर्क ज्यादातर हर इलाके में नहीं होते हैं। लेकिन यह उनके लिए खास प्लान है। जो कि बीएसएनएल के उपभोक्ता है और बीएसएनएल के सिम को नियमित तौर से इस्तेमाल करते हैं। अभी हाल ही में बीएसएनएल में अपना 4G लांच किया है।