Amit Mishra Retirement: अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, तेंदुलकर से भी लंबा रहा करियर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।
अमित मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में क्या लिखा?
मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा- आज, 25 साल बाद, मैं क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. एक खेल जो मेरी पहली मोहब्बत रहा, मेरा शिक्षक रहा और मेरी सबसे बड़ी खुशी का स्रोत रहा है। यह सफर अनगिनत भावनाओं से भरा रहा – गर्व के पल, संघर्ष, सीख और प्यार से। मैं तहेदिल से BCCI, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सपोर्ट स्टाफ, साथियों और सबसे महत्वपूर्ण, उन फैन्स का आभारी हूं जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर मजबूती दी। शुरुआती दिनों के संघर्ष और बलिदानों से लेकर मैदान पर बने अविस्मरणीय लम्हों तक, हर अध्याय ने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में गढ़ा है।
मेरे परिवार का शुक्रिया – जिन्होंने हर उतार-चढ़ाव में मजबूती से मेरा साथ दिया. अपने साथियों और गुरुओं का शुक्रिया, जिन्होंने इस सफर को बेहद खास बनाया। जैसे ही मैं इस अध्याय को बंद कर रहा हूं, मेरा दिल कृतज्ञता और प्यार से भरा हुआ है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया, और अब मैं उस खेल को कुछ लौटाना चाहता हूं जिसने मुझे वह बनाया जो मैं हूं।
खबर अपडेट हो रही है…






1cbphh
Just wanna input on few general things, The website style is perfect, the content material is very good : D.
I genuinely enjoy looking through on this site, it has got great posts.
I like this weblog so much, bookmarked. “American soldiers must be turned into lambs and eating them is tolerated.” by Muammar Qaddafi.