Prajwal Revanna Case : कर्नाटक की राष्ट्रीय राजनीति में जब से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पुत्र प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुडी अश्लील वीडियो सामने आई है। तब से वहां के सियासी गलियारों में एक भूचाल सा मचा हुआ है। इसके साथ ही उनके खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज बढ़ता ही जा रहा है। प्रज्ज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ एक बार फिर लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया। लुकआउट नोटिस जारी करने की वजह यह बताई गई कि, वह प्रज्ज्वल रेवन्ना उनके पिता एचडी रेवन्ना विदेश के लिए निकलने वाले थे।
इसलिए उन्हें लुक आउट नोटिस जारी करना पड़ा। आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि दूसरा लुक आउट नोटिस कल जारी किया गया, और नोटिस का जवाब देने के लिए उनके पास सिर्फ शाम तक का समय है। रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा ‘रेवन्ना ने मैसूर अपहरण मामले में भी जमानत की अर्जी लगाई है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।’
क्या है अपहरण का मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक मैसूर जिले के पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने आरोप लगाया, कि उसकी मां 19 अप्रैल से गायब है। बाद में उसने यौन उत्पीड़न के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद से व्यक्ति ने शिकायत में कहा कि उसने और उसकी मां ने रेवन्ना के आवास और फार्म हाउस पर 6 साल तक काम किया था। हालांकि उसने 3 साल पहले ही नौकरी छोड़ दी थी। अपहरण के इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। और जांच की जा रही है आपको बता दे की प्रज्ज्वल रेवन्ना का बीते दिनों ही कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। जिसके बाद से उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दे की 33 वर्ष के प्रज्ज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं और पूर्व मंत्री एचडी रमन्ना के बेटे। बीते दिनों प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े कई अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए थे। जिसके बाद से उन पर ही महिला उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इसके बाद उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था। साथ ही महिला आयोग के अध्यक्ष ने एसआईटी की गठन करने का सरकार से निवेदन किया था। जिसके बाद सरकार ने आदेश लेकर सीट के एसआईटी कर इस पर जांच बैठा दी है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जैसे सांसद से जुड़े वीडियो सामने आने लगे वह वोटिंग खत्म होने के बाद देश छोड़कर भाग गए।
Good day! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Many thanks! You can read similar article here: Eco wool
I simply needed to say thanks once more. I’m not certain the things I would have sorted out in the absence of these recommendations shown by you over such concern. Certainly was a scary scenario in my view, however , being able to see your skilled approach you treated it took me to cry with delight. I’m thankful for this work and in addition wish you realize what a powerful job your are putting in training people today by way of a blog. Probably you’ve never come across all of us.