लोक सभा इलेक्शन के तारीखों की तिथि आज बजे कर दी जाएगी। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियो के लिए एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने अपने किये गए कार्य और देशवासियो द्वारा की गयी कठिन समय में मदद के बारे में लिखा है साथ ही उन्होंने लिखा है की ये सर्कार ईमानदारी से अपना कर्त्तव्य निभाया है। यह पत्र आपको आपके व्हाट्सप्प नंबर पर Viksit Bharat Sampark इस नाम से आपको प्राप्त हुआ होगा।
पत्र के शुरुआत में कहा धन्यवाद्
पत्र के शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा “आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।”

सकारात्मक बदलाव के बारे पीएम मोदी ने कहा
आगे पत्र में लिखते हुए पं मोदी ने सकारात्मक बदलाव के बारे में लिखा और कहा की कैसे 10 सालो में सर्कार ने देश में कई सकारात्मक बदलाव लाये। आगे लिखते हुए कहा “मेरे परिवारजनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है। अपनी हर नीति, हर निर्णय के जरिए गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित सरकार ने जो ईमानदार प्रयास किए हैं, उनके सार्थक परिणाम हमारे सामने हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी, गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के जरिए इलाज की व्यवस्था, किसान भाई-बहनों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना के जरिए माताओं-बहनों को सहायता जैसे अनेक प्रयास सिर्फ और सिर्फ इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा, आपका विश्वास मेरे साथ था।”
140 करोड़ परिवारजनों के विश्वास के बारे में लिखा
देश में मौजूद 140 करोड़ परिवारजनों के बारे में लिखते हुए पीएम मोदी ने कहा “विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ते भारत ने बीते एक दशक में जहां बुनियादी ढांचों का अभूतपूर्व निर्माण देखा, तो वहीं हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय धरोहरों के पुनरुत्थान का साक्षी बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ। अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सहेजकर आगे बढ़ते देश पर आज हर देशवासी को गर्व है। यह आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नये संसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं।”
राष्ट्रनिर्माण में हो रहे प्रयासों के बारे में पीएम मोदी ने कहा
देश के लिए किये कई कार्य जिससे राष्ट्रनिर्माण में काफी मदद मिली है इसके बारे में लिखते हुए पीएम मोदी ने पत्र में लिखा “लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है। देशहित के लिए बड़े फैसले लेने, बड़ी योजनाएं बनाने और उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जा मुझे आपके विश्वास और सहयोग से ही प्राप्त होती रही है। विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है, उसकी पूर्ति में मुझे आपके विचारों, सुझावों, साथ और सहयोग की आवश्यकता है। मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद और समर्थन हमें निरंतर मिलता रहेगा। राष्ट्रनिर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है।”
पत्र के अंत में पीएम मोदी ने सभी देशवासियो को धन्यवाद् के साथ उज्जवल भविस्य की कामना करते हुए पत्र के साथ लिखते हुए आपका नरेंद्र मोदी।
I?¦ve read some excellent stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I wonder how much effort you put to create this type of great informative site.