बसपा से 18 साल का नाता तोड़कर मोहनलालगंज के कद्दावर नेता नागेश्वर द्विवेदी आज भाजपा में शामिल हो गए हैं. बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर के साथ अन्य बड़े नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. आपको बता दें नागेश्वर द्विवेदी के साथ बसपा से जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भाद्वाज भी भाजपा में शामिल हुए.
कई दिनों की तर्क वितर्क की स्थिति के बाद तस्वीर अब साफ हो गई है और आज श्री द्विवेदी ने हाथी का दामन छोड़कर कमल का दामन थाम लिया है. पार्टी कार्यालय में समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. नागेश्वर द्विवेदी ने कहा तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे.