Lok Sabha Polls : अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद सियासी गलियारों में एक अलग सा मौहौल बना हुआ है। आम आदमी पार्टी का कहना है की ये सब विपछि पार्टी का किया धरा है। जिससे आने वाले चुनाव पर से उनका ध्यान हट जाये। एक हालिया इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की “ईडी ने अभी तक सिर्फ तीन प्रतिशत मामले ही राजनीती के मामलो में चल रहे है” इसके साथ ही नरेंदी मोदी ने कहा की , देश में होने वाला कोई भ्रस्टाचार, पुरे देश पर प्रभाव डालता है। इंटरव्यू में आगे मोदी जी कहते है की, इस बार भाजपा सरकार इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही मोदी जी ने, भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यो को गिनाया है। और साथ में राम मंदिर और अनुछेद 370 पर भी चर्चा किया।
नरेंद्र मोदी ने कहा “भ्रष्टाचार को हम बर्दास्त नहीं करेंगे”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अपने इंटरव्यू में कहा की “साल 2014 से पहले ईडी ने पांच हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। बीते 10 वर्षों में ईडी द्वारा जब्त की गई रकम बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। 2014 से पहले ईडी ने 34 लाख रुपये नकद जब्त किए थे, जबकि हमारी सरकार में 2200 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त की गई है।” आगे कहते हुए मोदी जी कहते है की देश भ्रस्टाचार को हम बर्दास्त नहीं करेंगे।
रिपोर्ट्स की माने तो, नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा की, जिन लोगो पर ईडी द्वारा कार्यवाही की जा रही है। वो एक तरीके से भ्रस्टाचार से जुड़े हुए है। और जो पार्टी ये आरोपी लगाती है की भाजपा सत्ता में होने की वजह से एजेंसी को निजी के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। उन्हें मै यानि नरेंद्र मोदी बताना चाहूंगा की, ईडी में केवल तीन प्रतिशत केस ही राजनीती के मामले से जुड़े हुए है। इसके साथ ही, जिन्होंने ये आरोपी लगाया है की सिर्फ विपछि पार्टी पर ही ईडी की रेड पद रही है। तो ऐसा नहीं है जिन प्रदेशो में भाजपा की सरकार है और वो किसी भी तरीके से भ्रस्टाचार से जुड़े है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।
2200 करोड़ की राशि जब्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानि डीबीटी के बारे में बताया की, की कैसे डीबीटी की मदद से 10 करोड़ से भी ज्याद के फ़र्ज़ी लाभार्थी को हटाने में मदद मिली है। इन फ़र्ज़ी लाभार्थियों से सरकार ने 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा की रकम को बचा लिया। इसके साथ ही मोदी जी ने कहा की ‘2014 में ईडी ने पांच हज़ार करोड़ की सम्पति को जब्त किया था। बीते 10 वर्षो में राशि बढ़ कर, एक लाख करोड़ हो गयी’ जो दुगनी राशि है। इसके साथ ही ईडी ने 20214 में 34 लाख रुपये की राशि जब्त की थी। जो की हमारी सरकार में वही राशि 2200 करोड़ हो गयी। सोचिये वही राशि अगर आगे युवको के रोजज़गर और नौकरियों में किया जाता, तो कितना लाभदायक होता।
कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा
इंटरव्यू में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की भाजपा सरकार देश को मजबूत करती है। जबकि कांग्रेस सर्कार सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचती है। आगे कहते हुए कहा की कांग्रेस फिसले पांच या छह दसको से, पूर्ण बहुमत से जीत रही थी। कांग्रेस के पास पूर्ण बहुत से सरकर बनती आयी है। जबकि भाजपा को सिर्फ एक दसक से ही ज्यादा हुआ है। और फर्क आप सभी देख सकते है। भाजपा सरकार का सपना है की देश को गरीब मुक्त करा स्वछता को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही देख को भ्रस्टाचार से मुक्त करना है।