दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल इस समय ईडी की गिरफ्त में है। केजरीवाल अपनी पत्नी के द्वारा दिल्ली वासियो के लिए सन्देश भेज रहे है। अभी हालही में हुए कॉन्फ्रेंस में अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा की मुख्यमंत्री को आप सभी का ख्याल है, और आगे कहते हुए कहाँ की शराब घोटाले में 28 मार्च 2024 को खुलासा करेंगे।
क्या कहा पत्नी सुनीता ने
अरविन्द केजरीवाल अपना सन्देश दिल्ली वासियो के लिए भेजा है, जिसे पत्नी सुनीता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा लोगो को बताया। इसमें उन्होंने कहाँ की शराब घोटाले में ईडी पिछले दो सालो से जांच कर रही है। इसके चलते ईडी ने कई जगह छापे भी मारे लेकिन उनके हाथ एक पैसा भी नहीं लगा। आगे मुख्यमंत्री कहते है की मै कहे अभी जेल में हु लेकिन मेरी आत्मा आपको के बीच में है। जिसे आप आंखे बंद कर महसूस कर सकते है।
So called शराब घोटाले का पैसा कहाँ है, इसका ख़ुलासा कल कोर्ट में करेंगे CM @ArvindKejriwal l Smt. @KejriwalSunita Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/KZKMnbOuU0
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2024
आप नेता आतिशी को भेजा सन्देश
आप नेता आतिशी को, अरविन्द केजररीवाल ने सन्देश भेज कर कहा है की दिल्ली में जितने भी पानी और सीवर की समस्या है उसे तुरंत हल किया जाये। इस बात पर केंद्र सर्कार ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर केस कर दिया। भाजपा का कहना है की जेल में रह कर गिरोह चलते है न की सरकार। आगे कहते हुए केजरीवाल बोले की अब तक ईडी ने 250 से भी ज्यादा छापेमारी कर चुकी,लेकिन एक भी पैसा हाथ नहीं लगा।
पत्नी सुनीता रोज मिलती है केजरीवाल से
अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद के कोर्ट ने सिर्फ कुछ ही लोगो से मिलने की मंजूरी दी है, जिसमे से उनकी पत्नी सुनीता है। केजरीववाल को सिर्फ पांच से छह घंटे ही मिलने की अनुमति है। पत्नी सुनीता रोज केजरीवाल से मुलाकात करती ही, जिसमे केजरीवाल पत्नी सुनीता की मदद से दिल्ली के निवासियों के लिए सन्देश भेजते है।