Delhi News : अब दिल्ली में पानी का इस्तेमाल करना दिल्ली वासियों को भारी पड़ सकता है। दरअसल इस गर्मी भरे माहौल में पानी की दिक्कतों से दिल्ली शहर को हर एक पानी की बूथ की कीमत पहचान में आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश जारी किए हैं। मंत्री आतिशी ने निर्देश में 200 टीम को गठित करने के लिए कहा है। पाइप के जरिए गाड़ी धोने, पानी के टैंक का ओवरफ्लो होना और घरेलू पानी के कनेक्शन के जरिए कमर्शियल प्रयोग करना या फिर कंस्ट्रक्शन साइट पर इस्तेमाल करना पानी की बर्बादी माना जाएगा। पानी बर्बाद करने वालों पर ₹2000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
उसके साथी खबरों के मुताबिक गर्मी को देखते हुए दिल्ली में उपराज्यपाल ने बड़ा फैसला लिया। मजदूर और श्रमिकों के लिए दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक काम नहीं करेंगे। इस दौरान इनका वेतन भी नहीं कटेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल बी के सक्सेना ने यह आदेश जारी किया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल बी के सक्सेना ने भयंकर गर्मी को देखते हुए मजदूरों के लिए दोपहर 12 से 3:00 बजे छुट्टी रखने का आदेश दिए है। इसी बीच गर्मी में भी ‘समर हीट टेंशन प्लान’ के जरिए अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या उनके मंत्रियों द्वारा कई कदम नहीं उठाई जाने के लिए उपराज्यपाल ने आलोचना की है।
आपको बता दे कि दिल्ली में गर्मी के कड़े तेवर से लोग झुलसने को मजबूर है। मंगलवार को दिल्ली के मौसम विभाग ने तीन केन्द्रो पर तापमान 49 डिग्री से अधिक होने के कारण 50 डिग्री की तपिश महसूस हुई।