Delhi Liquor Case : अरविन्द केजरीवाल व अन्य लोगो की गिरफ़्तारी को लेकर मामला अभी गरम था, की इसी बीच खबर निकल के आ रही है, की बीआरएस नेता के. कविता की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज दिया , दरसअल पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने अपने, बेटे की परीक्षा को आधार बना के कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद से कोर्ट में सुनवाई के दौरान, अर्जी को खारिज का दिया गया।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने याचिका को खरिज करते हुए कहाँ की “अंतरिम जमानत देने का यह सही समय नहीं है” , कविता ने अपने बच्चे की परीक्षा का आधार पर, जमानत की याचिका दायर की थी। जिसमे उन्होंने कहा था की परीक्षा के दौरान, बच्चे को माँ की जरुरत है। ईडी ने इस याचिका पर, विरोध किया। एजेंसी ने कहा की कविता के खिलाफ सुबूत मिटाने और हेरफेर करने के पुख्ता सबूत है।
कविता पर लगे है ये आरोप
एजेंसी के मुताबिक, कविता ‘साउथ ग्रुप’ के मुख्या सदस्य के रूप में जानी जाती है। दिल्ली में हुए शराब घोटाले में. ईडी ने कविता को गिरफ्तार किया है। क्योकि सुबूत के आधार पर, दिल्ली में शराब लाइसेंस को लेकर एक बड़ा अमाउंट यानि 100 रुपये आम आदमी पार्टी को दिया गया था। इसी की जांच के लिए कविता को ईडी की गिरफ्त में भेजा गया है।
के. कविता को उनके आवास बंजारा हिल्स के आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ़्तारी के दौरान पार्टी कार्यकताओ ने जैम कर प्रदर्शन किया था। कविता को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिसके बाद से उनकी रिमांड 14 दिन की कर दी गयी थी।