लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता उनके सरकारी आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज बैठक के दौरान करीब दो दर्जन प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के आसार हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली, किसानों को नई तकनीक की जानकारी देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने, ई तापीय परियोजना को अनुमोदन के साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन नीति लागू करने जैसी जन कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं। इन सभी योजनाओं और प्रस्तावों को आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जा सकती है।