CM Yogi : भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। लोकसभा इलेक्शन के लिए, इस बार भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को नया नाम दिया है, संकल्प पत्र। योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रेस वार्ता में ,संकल्प पत्र के बारे में मीडिया से बातचीत की। सीएम योगी ने कहा कि संविधान दिवस पर भाजपा का घोषणा पत्र व संकल्प पत्र जारी हुआ है। इसके साथ ही योगी ने मीडिया को बताते हुए कहा कि इस संकल्प पत्र में युवा, महिला, गरीब और किसानो को प्राथमिकता दी गई है
इस संकल्प पत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि मोदी एंबीशन देश है। देश को एक ऊंचाई पर ले जाना उनकी एकमात्र प्राथमिकता है। योगी ने आगे कहते हुए कहा कि मोदी की गारंटी इस देश का विश्वास है, और गारंटी विश्वास का प्रतीक है।
सीएम योगी ने कहा कि, इस अमृत काल में यह पहली लोकसभा इलेक्शन है। मोदी की गारंटी भारत देश के लिए आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। सीएम योगी ने आगे रहते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को एक नई ऊंचाई और एक नया मुकाम पर पहुंचा है। आज भारत देश बहुत सारे देश में गिना जाता है देश को लेकर समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश के लिए काफी कुछ किया हुआ है।
इसके साथ थे, सीएम योगी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव को लेकर हम आसपास हैं। कि इस बार भाजपा सरकार 400 के पार हो जाएगी। हमारी सरकार में हर वर्ग के लोगों के ऊपर ध्यान दिया गया है। चाहे वह महिला हो युवा हो या कोई गरीब, भाजपा सरकार ने जनहित के लिए कई सारी योजनाएं शुरू की जिसके अंतर्गत करोड़ों लोगों को लाभार्थ मिला है।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं की सशक्तिकरण पर भी कार्य किया गया है। और आज भारत देश का हर युवा और महिला सुरक्षित महसूस करते हैं। भारत सरकार में भाजपा के शासनकाल में आज ना तो माफिया है और ना किसी प्रकार का अपराध। इसके साथ ही यह सरकार आश्वासन देती है। कि हमारे संकल्प पत्र में जितनी भी बातें लिखी हैं। हमारी सरकार उनको पूरा करेगी।