बसपा ने अपने लोक सभा इलेक्शन में अपने 16 उम्मदवारो की लिस्ट जारी किये है। जिसमे से सहारनपुर सीट से सपा और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार इमरान मसूद के सामने मजीद अली को उतरा गया है। इसके अलवा कैराना के लोक सभा सीट के सामने, बसपा ने श्रीपाल सिंह को उतरा है। इसके साथ ही आया 16 उमीदवारो की लिस्ट में कई ऐसे उमीदवार उतारे है जो अपने जिले में जीत हासिल कर चुके है। अब देखने वाली बात ये है की सपा और कांग्रेस के गठबंधन के उतारे उम्मीदवार जीतते है या फिर बसपा के उतारे ये 16 उम्मीदवार।
Bahujan Samaj Party (BSP) releases the names of its 16 candidates for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/4eSPcQeIS9
— ANI (@ANI) March 24, 2024