आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की इस लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य के नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने अरुणाचल वेस्ट से किरण रिजिजू को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, मध्य प्रदेश के गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ंगे.
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी का टिकट कट गया है. उनकी जगह पार्टी ने दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है. भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट कट गया है, उनकी जगह अब आलोक शर्मा मैदान में उतरेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से ताल ठोंकेंगे. शिवराज सिंह चौहान वर्तमान में मध्य प्रदेश विधानसभा का सदस्य भी हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषित सभी प्रत्याशियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। #MLAJewar #LokSabha #LokSabhaElection2024 #LokSabhaElection pic.twitter.com/Jf39TCyqsT
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) March 2, 2024
वही, यूपी में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अमेठी लोकसभा सीट से ही मैदान में उतरेंगी. लखनऊ से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट मिला है. गोरखपुर से रवि किशन उम्मीदवार रहेंगे. डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय, कैराना से प्रदीप कुमार, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से सत्यपाल बघेल, खीरी से अजय मिश्रा टेनी को टिकट दिया है.
बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में यूपी की 51, पश्चिम बंगाल 26, मध्य प्रदेश 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 14, झारखंड 11, छत्तीसगढ़ 11, दिल्ली 5, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 3, अरुणाचल प्रदेश 2, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान निकोबार और दमन एंड दीव के लिए 1 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है.