Odisha Election : ओडिशा विधासभा के लिए भाजपा ने अपने उम्मदवारो की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 112 उम्मीदवार शामिल है। आपको बता दे की राज्य में विधान सभा चुनाव और लोक सभा चुनाव एक साथ ही होंगे। वर्तमान कल में ओडिशा में 147 सीटे मौजूद है। रिपोर्ट्स की माने तो भाजपा और बीजू जनता डाल के बीच ओडिशा में गठबंधन होना था। लेकिन सीटों के बटवारे को लेकर संतुलन न बैठने के कारण ये संभव नहीं हुआ। सूत्रों की माने तो 2019 के इलेक्शन में बीजद को 127 सीटे और भजपा को 23 सीटे मिली।
I think this is among the most significant info for me.
And i am satisfied reading your article. However should observation on few general things, The web site taste is ideal, the articles is actually great : D.
Just right process, cheers!