दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन है. अधिवेशन के पहले दिन विकसित भारत-मोदी की गारंटी का राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया. पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव के तहत 21 मुद्दों का जिक्र हुआ और आज दूसरे दिन कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा. बताया गया है कि पीएम मोदी अधिवेशन में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे और गृहमंत्री अमित शाह सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर दूसरा प्रस्ताव लाएंगे.
बीजेपी के दूसरे प्रस्ताव का नाम ‘INDIA गठबंधन और कांग्रेस :हताशा की राजनीति’ रखा गया है. राष्ट्रीय अधिवेशन का वक्तव्य दोपहर सवा 12 बजे जारी होगा. करीब 12 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी का भाषण शुरू होगा. 3:30 बजे भारत मंडपम में ही बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक भी होगी. बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.
केंद्र और राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं पर भी होगी चर्चा
बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और केंद्र व राज्य सरकार को लेकर चल रही सरकारी योजनाओं पर चर्चा भी होगी. आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में चुनावी प्रचार की रूपरेखा तय करने और सामूहिक रूप से संदेश देने के लिए देशभर से करीब 11 हजार 500 बीजेपी नेता और प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के लिए 400 प्लस सीटें जीतने का टारगेट रखा है.
अधिवेशन के पहले दिन पीएम मोदी भी पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही साथ ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और जय श्रीराम के नारे भी लगे. राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले दस साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘विकसित भारत-मोदी की गारंटी’ का राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि बीते 10 बरसों में देश की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी को घर-घर पहुंचते देखा है.
भारत की इकॉनमी दुनिया में सबसे स्थिर अर्थव्यवस्था- सीतारमण
राष्ट्रीय अधिवेशन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजनाथ सिंह द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का समर्थन किया. अधिवेशन के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज भारत की इकॉनमी को दुनिया में सबसे स्थिर अर्थव्यवस्था माना जाता है. जब पूरी दुनिया में मंदी का डर है तब भारत दुनिया की मौजूदा प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज गति से बढ़ रहा है. निवेश का झुकाव भारत की ओर है. उन्होंने इसे पिछले दशक में अहम उपलब्धि बताया. दुनिया ऐसी अर्थव्यवस्थाओं की तलाश कर रही है जो लगातार तेजी से बढ़ रही हों. पीएम मोदी की अगुवाली वाली सरकार में भारत से बेहतर कौन हो सकता है? पीएम मोदी के अनुरोध के बाद वित्त मंत्री ने तमिल और तेलुगु में भी संबोधन किया.