Sitapur News : आज़म खान को मारपीट और लूट पाट करने के केस में बीते दिनों, अदालत ने अपनी सुनवाई में उन्हें दोषी कर दे दिया। इसके बाद आज़म खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, आज़म खान से मिलने जेल में पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने आज़म खान से बात की। रिपोर्ट्स की माने तो मीडिया इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने की कहाँ की ‘ये सब भाजपा की चल है।’ और ये पूरी तरीके से अन्याय है।
आगे कहते हुए अखिलेश यादव कहते की समय बहुत बलवान होता है, एक दिन सबका बदलेगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पूरी उम्मीद है आज़म खान के साथ न्याय होगा। इसके साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहते है की ये सब भाजपा सिर्फ अपने एलेक्ट्रोरल बांड के सच को छुपाने और जनता को गुमराह करने के लिए, फ़र्ज़ी का मुकदमा चला कर फसाया जा रहा है।
आगे कहते हुए अखिलेश यादव कहते है की भाजपा सिर्फ अपनी सच्चाई को छुपाने के लिए ये सब कर रही है। जिससे जनता का ध्यान भटक जाये और सच्चाई सामने न आये। आपको बता दे की आज़म खान को अदालत ने 2016 के डूंगरपुर केस में दोषी करार कर 7 साल की सजा सुनाई थी। बताया जा रहा है डूंगरपुर में कई आवास बनाये गए थे, लेकिन जिन जगहो पर आवास बनाये गए थे वहाँ पर पहले से ही कई मकान थे।
जिसे समाजवादी पार्टी के शासनकाल में सरकारी जमीन बता कर तोड़ दिए थे। पीड़ितों में अपनी शिकायत अदालत में कर दी, जिसके बाद, जांच के दौराम आज़म खान को इन मामलो में दोषी पाया गया। जिसके बाद अदालत ने मार्च में इसका फैसला कर आज़म को दोषी पा कर 7 साल की सजा सुनाई है।