UP Weather News : आजकल मौसम में अचानक हुए फेर बदल से मौसम का मिजाज एकदम बदला सा नजर आ रहा है। इसी के चलते मौसम विभाग ने एक सूचना अलर्ट की है। जिसमें उन्होंने बताया है, कि 13 और 14 अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में अंधी और बिजली के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं। इस चीज को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग में कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की सूचना के मुताबिक 13 और 14 अप्रैल को कई इलाकों में आधी बिजली के साथ ओले गिरने की संभावना भी बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक माने तो मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 13 और 14 अप्रैल को बूदाबादी और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। हवाओ की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बताई जा रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बिजली गिरने के भी आसार हैं, इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आगरा,अलीगढ़, औरैया, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर जैसे अन्य इलाकों में ओलावृष्टि के आसार हैं। इस बदलते मौसम के मिजाज की वजह से अयोध्या में तापमान 40 डिग्री तक हो चुका है। जबकि प्रयागराज में 40 डिग्री से घटकर 39 डिग्री हो गया है, यहां पर एक डिग्री की गिरावट दिखाई दे रही है
इससे बदलते मौसम का मिजाज हमें लखनऊ में भी देखने को मिलेगा। लखनऊ के कई इलाकों में कहीं ना कहीं बूँदाबादी के आसार हैं और बादल छाए रहेंगे। बीते दिनों की बात है कई इलाकों में मौसम पूरी तरीके से अचानक बदल गया। कुछ जगहों पर बादल पूरी तरीके से छाए हुए थे। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर बूंदाबादी के असर से हम इनकार नहीं कर सकते और शायद बिजली चमकने के भी आसार हैं। ऐसा कुछ कहा नहीं गया है,लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यही कहते हैं।