कानपुर के अंबालापुर क्षेत्र के पिपरी गांव के पास आज एक सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, इसमें एक की स्थिति गंभीर हो गई है। घटना की जानकारी घटित होती है उसी मौक़े पर पीआरवी की टीम ने पीड़ितों के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह कानपुर से सरकारी स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को लेकर वैन कैनन की तरफ जा रही थी। पिपरी गांव के पास गति तेज होने की वजह से ड्राइवर वैन के हिस्से पर नियंत्रण नहीं पाया गया और गाड़ी डिवाइडर से ब्लॉक कर दी गई। इस त्रासदी में आधे-अधूरे शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल किया गया है। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक वैज्ञानिक ने बताया कि, घटना के समय वैन में आधी आबादी से अधिक सवारियां आवासीय हुई थीं। वैन पलटने से कुछ शिक्षक घायल हो गए हैं। जबकि अन्य लोग बाल-बाल बचाए गए हैं, किसी की भी जान नहीं ली गई है।
I have learn a few excellent stuff here. Definitely price bookmarking for revisiting. I wonder how so much effort you set to make any such magnificent informative website.