दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में एक बार फिर छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। गुरुवार देर राज्संयू में दो छात्र गुटों के बीच जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चले इस मारपीट की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गुरुवार रात स्कूल आफ लैंग्वेज डिपार्टमेंट में चुनाव समिति के सदस्यों की बैठक हो रही थी। तभी वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वाम संगठन के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई जेएनयू प्रशासन ने बताया कि घायल छात्रों सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है की पार्किंग एरिया में करीब सैकड़ो छात्र इकट्ठा होकर बहस बाजी कर रहे हैं। इसके बाद वह लात घुसो से एक दूसरे से हमला कर देते हैं। एक छात्र कंधे पर साइकिल उठाकर हमला करते हुए दिखाई देता है। कई छात्र लाठी डंडों के साथ एक दूसरे की पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद वहां भगदड़ मच जाती है।
वही, इस घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि जेएनयू में दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट पर दोनों तरफ से शिकायती मिली है। पुलिस को जो शिकायत मिली है। उसकी जांच की जा रही है। जो वीडियो वायरल हो रहे हैं। उसमें आरोपियों की पहचान की जा रही है।