बारामूला में सेना का एक जवान शहीद, चिनार कोर ने दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। इसे लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच भारत पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादी सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। इस बीच एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। हालांकि इस दौरान एक जवान शहीद हो गया है। बता दें कि सेना की तरफ से सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। चिनार कोर भारतीय सेना के एक्स हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है।
बारामूला में हवलदार अंकित कुमार शहीद
चिनार कोर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘चिनार कोर, बहादुर हवलदार अंकित कुमार के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिन्होंने बारामूला के उरी में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशनल ड्यूटी निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। चिनार वॉरियर्स उनके अदम्य साहस और बलिदान को सलाम करते हैं, गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं।’ बता दें कि 12 अगस्त को भी इसी तरह की घटना देखने को मिली थी। यहां ड्यूटी र तैनात जवान बनोथ अनिल कुमार शहीद हो गए थे।
12 अगस्त को भी एक जवान हुआ था शहीद
चिनार कोर ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘चिनार कोर, बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशनल ड्यूटी निभाते हुए वीर सिपाही बनोथ अनिल कुमार के अमूल्य जीवन की हानि पर गहरा शोक व्यक्त करता है। चिनार वॉरियर्स उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हैं, गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं।’ बता दें कि एक तरफ जहां भारत में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ आतंकी सीमा पार कर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं।