देशबड़ी खबर

तेजस्वी यादव पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला- “CM बने तो बिहार में शरिया कानून करेंगे लागू”

बिहार विधानसभा चुनाव का शोर है। वोटिंग में कुछ ही दिन बचे हैं। उससे पहले नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से सीएम फेस बनाए गए तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। कृष्णम ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “तेजस्वी यादव भूल गए हैं कि मुख्यमंत्री का चुनाव जनता करती है, पार्टी केवल सीएम उम्मीदवार का चुनाव करती है। उन्होंने अपने इरादे बता दिए हैं। अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वक्फ कानून का मामला नहीं होगा, क्योंकि वह बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे।”

पीएम मोदी के बिहार दौरा पर बोले तेजस्वी

इस बीच, तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के लिए बिहार दौरे से पहले उन पर तंज कसा है। रविवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार को धोखा देने आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के केवल दौरे और रैलियों से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा, “देखिए, चुनाव के लिए सभी को आना पड़ता है। उनके आने से क्या फर्क पड़ेगा? हर कोई जानता है कि वह बिहार को धोखा देने आ रहे हैं।”

वहीं, तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के विकास रिकॉर्ड पर सवाल उठाया और बिहार के लिए केंद्रीय आवंटन में पारदर्शिता की मांग की। उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री से केवल यह जानना चाहते हैं कि आपने 11 साल में गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया- केवल हिसाब दिखा दीजिए, हमें बस यही चाहिए। पिछले वर्षों में गुजरात को कितना दिया गया और बिहार को कितना, यह हमें बता दीजिए।”

30 अक्टूबर को पीएम मोदी का दौरा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनावों के प्रचार के तहत 30 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान, वह मुजफ्फरपुर और छपरा में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button