अन्य खबरें

Whatsapp लाया गज़ब का फीचर, अब AI की मदद से बना सकेंगे प्रोफाइल फोटो, जाने

इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप Whatsapp एक नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर में आने के बाद व्हाट्सएप पर भी आप AI की मदद से प्रोफाइल फोटो बना सकेंगे। आई प्रोफाइल फोटो का फिल्टर पहले एंड्रॉयड यूजर के लिए आएगा, उसके बाद आईओएस यूजर्स के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल व्हाट्सएप के इस Feature की Beta Testing चल रही है।

रिपोर्ट के अनुसार WABetaInfo वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ‘एंड्रॉयड के बेटा वर्जन 2.24.11.17 पर नए फीचर्स की टेस्टिंग हो रही है। रिपोर्ट में कहा कि यूजर्स आई की मदद से जल्दी अपने प्रोफाइल फोटो को बना सकेंगे एवं अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा नए अपडेट के बाद AI की मदद से स्टीकर बनाने का भी ऑप्शन मिलेगा।’

नए फीचर्स का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक डिस्क्रिप्शन के बाद AI की मदद से प्रोफाइल फोटो तैयार की गई है। AI से फोटो बनाने के बाद उसे कस्टमाइज यानी अपने हिसाब से एडिट भी किया जा सकता है।

आपको बता दे की यह फीचर व्हाट्सएप की सिक्योरिटी फीचर का हिस्सा AI से बनाई गई तस्वीर का गलत इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल होगा। इसके अलावा AI से बनाई गई तस्वीर पहले ही पहचान में आ जाती हैं। आपको बता दे की फीचर्स की मदद से यूजर आसानी से अपने प्रोफाइल फोटो को AI के द्वारा दिए गए कमांड से जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप ने इसे अपने सिक्योरिटी फीचर का हिस्सा माना है। जिससे कि किसी भी की प्रोफाइल फोटो का गलत इस्तेमाल ना हो सके और चीज सुरक्षित रहें।

आपको बता दे कि इस फीचर्स को लेकर यूजर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड है और इसका इस्तेमाल करने के लिए वह बेहद उत्सुक है। इससे फीचर्स को अभी व्हाट्सएप में Beta Testing पर रखा है। बीटा टसेटिंग फेस के खत्म होने के बाद या सारी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

Related Articles

16 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button