अन्य खबरें

Apple के Controversy Ad ने मचाया बवाल, कंपनी वीपी टोर माइरेन ने मांगी माफ़ी !

Apple Ad Controversy News In Hindi : एप्पल अपने नए प्रोडक्ट के लिए तो मशहूर है। इसके साथ ही कई बार क्या होता है कि एप्पल कई तरीके ऐसे विज्ञापन बना देती है जो की दर्शकों के बीच एक विरोध का कारण बन जाती है। ऐसे ही खबर निकल कर आ रही है कि एप्पल ने हाल ही में अपने आईपैड प्रो (Ipad Pro) के लिए एक विज्ञापन बनाया था। जिसमें इस विज्ञापन में हम गौर से देख सकते हैं, की एक हाइड्रोलिक मशीन जिसके नीचे कई तरीके के उपकरण और गैजेट्स रखे हुए। जैसे कि अलग-अलग चीज, बुक्स, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट आर्ट सप्लाई को कुचलते हुए दिखाया गया है। और इसके बैकग्राउंड में ‘ऑल आई एवर नीड इज यू’ सुनाई दे रहा है। विज्ञापन में जब सारी चीज कुचल दी जाती है। तो उसके बाद हाइड्रोलिक ऊपर आता है। जिसके बाद हमें एप्पल का आईपैड प्रो देखने को मिलता है। इस विज्ञापन की वजह से रचनाकारों और कलाकारों के बीच विवाद पैदा हो गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल होता विज्ञापन

रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के सीईओ टिम कुक में अपने एक यानी जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था उसे पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “नए आईपैड प्रो से मिलें: अब तक का सबसे पतला उत्पाद, अब तक का सबसे उन्नत डिस्प्ले, एम4 चिप की अविश्वसनीय शक्ति के साथ। बस उन सभी चीजों की कल्पना करें जिन्हें बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाएगा।” इस विज्ञापन के अपलोड होने के बाद इसे एप्पल के यूट्यूब पर एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा हुआ है

विवादित है एप्पल का या विज्ञापन

रिपोर्ट के अनुसार विज्ञापन में इंडस्ट्रियल साइज का हाइड्रोलिक का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें बुक, म्यूजिकल और अन्य चीज़ो को कुचलते हुए दिखाया गया है। आपको बता दे कि इस विज्ञापन के बाहर आने के बाद रचनाकारों और कलाकारों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसमें यह बताया जा रहा है कि एप्पल ने इस विज्ञापन के जरिए कला की तौहीन की है और उन्हें कोई हक नहीं होता है कि वह किसी भी रचनाकारों और कलाकारों की मेहनत ऐसे प्रदर्शित कर सकते हैं।

एप्पल ने मानी माफी

एप्पल के विवादित विज्ञापन के बाहर आने के बाद एप्पल के मार्केटिंग कम्युनिकेशन के वीपी टोर माइरेन ने कहा एप्पल में क्रिएटिविटी हमारे डीएनए में है। और एप्पल अपने क्रिएटिविटी के लिए ही जाना जाता है। इसके साथ ही एप्पल को जो सबसे चीज खास बनाती है। वह उसका प्रोडक्ट डिजाइन हमारा लक्ष्य उन आसन के तरीकों का जश्न मनाना है। जिससे यूजर स्वयं को अभिव्यक्त करते हैं। और आईपैड के माध्यम से अपने विचारों को जीवन में लाते हैं। हम इस वीडियो में लक्ष्य हासिल करने में चूक गए हमें इसके लिए खेद है।

Related Articles

4 Comments

  1. Its such as you learn my thoughts! You seem to understand so much about this, like you wrote the book in it or something. I believe that you can do with some to drive the message house a bit, however other than that, this is excellent blog. A fantastic read. I’ll certainly be back.

  2. Hello, you used to write excellent, but the last several posts have been kinda boringK I miss your super writings. Past few posts are just a little bit out of track! come on!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button