Gold Silver Price New Record : सोने और चांदी के वायदा भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को दोनों के वायदा भाव भी तेजी के साथ खुले। इस तेजी के साथ दोनों के वायदा भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं। सोने के वायदा 70 हजार रुपये और चांदी के वायदा भाव 80 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं।
वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की वायदा कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट 69 रुपये की तेजी के साथ 69,868 रुपये के भाव पर खुलकर 46 रुपये की तेजी के साथ 69,845 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई।
एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क, मई कॉन्ट्रेक्ट 88 रुपये की तेजी के साथ 79,099 रुपये के भाव पर खुलकर 386 रुपये की तेजी के साथ 79,397 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वै?श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरूआत तेज रही। कॉमेक्स पर सोना 2,321 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,315 डॉलर था। फिलहाल यह 4.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,319.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 2,324.80 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर छू लिया।