Le Travenues Technology Limited IPO : ऑनलाइन ट्रेवल प्लेटफार्म Ixigo की पैरंट कंपनी Le Travenues Technology का IPO आ चुका है। आईपीओ खुलने के पहले एंकर निवेशकों ने इसे 333 करोड रुपए जुटा लिया। आज आईपीओ खुला है तो खुलने के कुछ देर में यह इशू पूरी तरीके से सब्सक्राइब हो गया। सबसे तगड़ा रिस्पांस खुदरा निवेशको का दिख रहा है। उनके लिए आरक्षित हिस्सा 10 गुना से अधिक भर गया है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर प्राइस ₹26 यानी कि 27.96 फीसदी की ग्रे मार्केट प्रीमियम पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल फाइनेंशियल के आधार पर पैसे लगाने चाहिए।
इस आईपीओ से कंपनी 740.1 0 करोड रुपए जुटायेगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 रुपए से लेकर 93 रुपए तय की गई है। इसके साथ ही लॉट साइज को 161 शेयर का है। आईपीओ का 75 फीसदी क्लासिफाइड इंस्टीट्यूशन QIB, 15 फीसदी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर NII और बाकी 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। अलॉटमेंट 13 जून को फाइनल होगा। इसके बाद BSE और NSE पर 18 जून को एंट्री होगी।
इस आईपीओ के साथ 120 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी। इसके अलवा ₹1 की फेस वैल्यू वाले 6677674 ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। वहीं शेयर के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी क्लाउड इंफ्रा और टेक्नोलॉजी में निवेश, वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करके अधिकरण और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
इक्सिगो की शुरुआत 2006 में इसकी पैरंट कंपनी Le Travenues Technology ने एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी के तौर पर किया था। इससे ब्रांड नाम Ixigo के प्लेटफार्म के जरिए ट्रेन, फ्लाइट, बस के टिकटों के अलावा होटल की बुकिंग होती है। कंपनी के वित्तीय शहर की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसमें 7.53 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि अगले वित्त 2022 में यह 21.09 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई थी। पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसकी वित्तीय सेहत सुधरी और इसने 23.40 करोड़ का मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 93% से अधिक की कागर से बढ़कर 517.57 करोड रुपए तक पहुंच गई है। पिछले वित्त वर्ष 2023 24 की बात करें तो अप्रैल दिसंबर 2023 में 65.71 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा और 497.10 करोड रुपए का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
I believe you have observed some very interesting points, appreciate it for the post.