Cryptocurrency News In Hindi : ETF के लांच होने के बाद बिटकॉइन ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया। बिटकॉइन इस समय 70000 डॉलर के पर चल रहा है। इसके साथ ही यूनाइटेड स्टेट (US) की सबसे बड़ी फॉर्म Black Rock उन्होंने अपने BlackRock Bitcoin ETF (IBIT )की जो भी होल्डिंग्स है, उनको रिवील किया। इसमें उसे 9 सबसे ज्यादा मेजर स्पॉट BlackRock Bitcoin ETF में इन्वेस्ट करने वाली कंपनियों के नाम बाहर आए हैं।
आपको बता दें कि BlackRock Bitcoin ETF में सबसे बड़ी होल्डिंग जिसकी नाम Rubric Capital Management LP हैं। ब्लैक रॉक बिटकॉइन ईटीएफ में कुल 17,22497 यूनिट होल्ड करती है जिनकी टोटल वैल्यू 69.7 मिलियन डॉलर है। इस तरीके से यह कंपनी ब्लैक रोड बिटकॉइन ईटीएफ की सबसे ज्यादा होल्डिंग करने वाली कंपनी है।
अगर हम दूसरे कंपनी की बात करें तो उसका नाम है Symmetry Investments LP, इस फर्म के पास IBIT के कुल 1519700 के शेयर है जिनकी कीमत 61.5 मिलियन डॉलर है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कॉइन पेज की रिपोर्ट के अनुसार Yong Rong HK Asset Management Ltd जो की ब्लैक रॉक बिटकॉइन ईटीएफ फोल्डर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी जिनके पास कुल 1127561 यूनिट है। जिनकी कुल कीमत 45.63 मिलियन डॉलर है।
खबरों के मुताबिक ब्लैक रॉक (Black Rock) जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अपनी पूरी हिस्ट्री में सबसे बड़ी लार्जेस्ट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फॉर्म (largest investment management firms) है। पूरी दुनिया का 2023 में ब्लैक रॉक ने अकेले सिर्फ एसेट मैनेजमेंट अंडर (AUM) के अंडर 10 ट्रिलियन डॉलर के एसेट को मैनेज किया था।
इन तीन कंपनियों के अलावा भी कई कंपनी है जो की ब्लैक रॉक बिटकॉइन एट को होल्ड करती हैं जैसे कि Susquehanna International Group, Qualtro Financial Advisors LLC, IvyRock Asset Management HK, Context Capital Management, and Ethos Financial Group यह सभी कंपनियां ब्लैक रॉक बिटकॉइन ईटीएफ के शेयर्स को होल्ड करती हैं। और सिर्फ Ethos Financial Group 3,50,460 शेयर सोल्ड करती है। ब्लैक रॉक बिटकॉइन ईटीएफ के जिनकी कुल कीमत 14.18 मिलियन डॉलर है।
आपको बता दे कि पिछले दिन हुई न्यूज़ आई थी। कि ईटीएफ के बाद बिटकॉइन के जो भी कीमत है वह आसमान पर है। इस समय बिटकॉइन 70000 डॉलर पर चल रहा है। एक वक्त ऐसा था कि ईटीएफ के न होने के बावजूद बिटकॉइन मंडी की तरफ चल गई थी। जिस वजह से निवेशकों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। इसके बाद निवेशकों ने बिटकॉइन पर या क्रिप्टो करेंसी पर ध्यान देना एक तरीके से छोड़ दिया था। लेकिन ईटीएफ के आने के बाद बिटकॉइन और बाकी क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से बिटकॉइन के उत्पादन में निवेशकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।