साउथ की टॉप एक्ट्रेस Rashmika Mandanna का बॉलीवुड डेब्यू बेहद शानदार रहा. फिल्म एनिमल के साथ उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. रश्मिका हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में रश्मिका मंदाना जिस फ्लाइट में सफर कर रही थीं उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. अब एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर की है. जिसके जरिए उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में बताया.
दरअसल Rashmika Mandanna ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक्ट्रेस श्रद्धा दास के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा था, “सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बच गए.” सेफ लैंडिंग के बाद रश्मिका और श्रद्धा के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है. साथ ही उन्होंने अपने पैरों की फोटो भी शेयर की है. जिन्हें उन्होंने सीट से फ्लाइट की सीट से सटाया हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका मंदाना, श्रद्धा और बाकी यात्री को ले जा रही एयर विस्तारा की उड़ान में तकनीकी खराबी आने के बाद पैसेंजर्स को डरावने एक्सपीरियंस का सामना करना पड़ा और अशांति के बीच बैठना पड़ा. फ्लाइट मुंबई से हैदराबाद जा रही थी. टेक्निकल खराबी के चलते फ्लाइट को 30 मिनट बाद ही फिर से मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इस घटना के दौरान पैसेंजर्स को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
बता दें, रश्मिका मंदाना जल्द ही नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा के छठे सीजन में दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में एक्टर को नेहा के साथ शो की रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई में देखा गया था. रश्मिका को साउथ साथ-साथ हिंदी सिनेमा प्रेमी भी काफी पसंद करते हैं. एनिमल में उनका गीतांजलि वाली किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था.
Newman, Sean M [url=https://fastpriligy.top/]priligy canada[/url]
P values are based on two sample t tests comparing differences in between group means how long does propecia take to work The known category is reserved for those substances for which there is sufficient evidence of carcinogenicity from studies in humans that indicates a cause and effect relationship between the exposure and human cancer