मनोरंजन

तलाक में अरबाज खान से मिली मोटी रकम से महंगे कपड़े पहनती हैं मलाइका अरोड़ा? एक्ट्रेस भड़कीं

मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं तो वहीं अरबाज़ खान ने शूरा खान से शादी कर ली है. मलाइका-अरबाज़ के तलाक को भले ही कई साल बीत चुके हैं, लेकिन दोनों की पर्सनल लाइफ अब भी चर्चा में रहती है. कई बार मलाइका पर अलग अलग तरह के आरोप लगते रहते हैं. अब एक इंटरव्यू में मलाइका ने एक आर्टिकल के बारे में बात की है, जिसमें उनके बारे में कहा गया था कि वो महंगे कपड़े इसलिए पहन पाती हैं क्योंकि तलाक के दौरान उन्हें अरबाज की तरफ से मोटी एलिमनी मिली थी.

इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने कहा कि एक शख्स मेहनत करता है और अपनी जगह बनाता है, लेकिन ऐसे बयानों से सब बर्बाद हो जाता है. बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की शादी करीब 19 साल चली. साल 2017 में दोनों का तलाक हुआ था.

मोटी एलिमनी और महंगे कपड़े

मलाइका अरोड़ा ने एक आर्टिकल का ज़िक्र करते हुए कहा, “किसी ने फैसला किया कि एक घटिया आर्टिकल छापी जाए, जो इस बारे में थी कि मैं कितने महंगे कपड़े पहने हैं और उन्होंने कहा, ‘साफ है ये कि वो इसलिए इसे अफॉर्ड कर पा रही हैं क्योंकि उन्हें मोटी एलिमनी मिली है.’ मैं हैरान रह गई. आपने अपनी जिंदगी में जो भी किया, जहां भी पहुंचे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि आप आखिर में जो भी हैं वो इसलिए हैं क्योंकि आपको एलिमनी मिली है. आपके नेटवर्क और अहमियत की कोई कीमत नहीं है.”

अरबाज़ से शादी पर क्या कहा?

मलाइका अरोड़ा ने अरबाज़ खान से जब शादी की तो उनकी उम्र करीब 25 साल थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मर्ज़ी से शादी की थी, किसी ने ज़बरदस्ती नहीं किया था. उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि इसे करने की ज़रूरत है क्योंकि उस वक्त मेरे सामने ये बेस्ट ऑप्शन था. हालांकि शादी के बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये वो नहीं जो उन्हें चाहिए था. उन्होंने कहा कि मेरे फैसला पर सवाल उठाए गए और मेरा मज़ाक भी उड़ाया गया.

तलाक पर क्या बोलीं?

अरबाज़ से तलाक पर मलाइका अरोड़ा ने कहा, “जिस वक्त मैंने तलाक लिया, मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री में ज्यादा महिलाओं ने ये फैसला किया होगा कि तलाक लेकर आगे बढ़ते हैं. सभी ने कहा ‘अचानक इसने फैसला किया कि इसे तलाक चाहिए. पर ऐसा नहीं है, मुझे लगा, मेरे लिए, मेरे पर्सनल ग्रोथ के लिए, मेरी पसंद के लिए, मेरे बच्चों की खुशी के लिए और उनके फलने फूलने के लिए, मुझे ज़रूरत थी कि मैं अंदर से अच्छा फील करूं.”

Related Articles

3 Comments

  1. Western medicine treats PCOS with a regimen of drugs [url=https://fastpriligy.top/]can priligy cure pe[/url] Jordan VC, Dix CJ, Rowsby L and Prestwich G Studies on the mechanism of action of the nonsteroidal antiestrogen tamoxifen ICI46, 474 in the rat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button