कारोबार

RBI ने किया ऐलान, 30000 करोड़ के सरकारी बांड करेगी बायबैक

आरबीआई (RBI) यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को सरकारी बॉन्ड की पुनर खरीदी की घोषणा की है। केंद्रीय बैंक ने कल 30,000 करोड रुपए की राशि के लिए भारत सरकार की प्रतिभूतियों की पुनर खरीदने की घोषणा की है। नीलामी 5 जून को होगी।

आपको बता दे इससे पहले वित्त मंत्रालय ने सोमवार को 31 मई 2024 को मुंबई में रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित की जाने वाली नीलामी के जरिए तीन लॉट में 30000 करोड रुपए की सरकारी बांध की बिक्री की घोषणा की थी। पहले लॉट में कई मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 12000 करोड रुपए की अधिसूचित राशि के लिए नई सरकारी प्रति 2019 शामिल थी। 6000 करोड रुपए मूल्य की ‘न्यू जिओआईएसजी 2034’ की दूसरी खेत की मल्टीप्ल प्राइस पद्धति का उपयोग करके नीलामी की जाएगी। जबकि 11000 करोड़ की मूल्य की 7.34 प्रतिशत ‘सरकारी प्रतिभूति 2064’ का तीसरी सेल मल्टीप्ल पद्धति का उपयोग करके मूल्य आधारित नीलाम किया जाएगा।

आपको बता दे की नीलामी के लिए प्रतिस्पर्धा दी और गैर प्रतिस्पर्धा दोनों बोलियां 31 मई 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकिंग सॉल्यूशन ई कुबेर प्रणाली पर इलेक्ट्रिक प्रारूप से प्रस्तुत की गयी थी। गैर प्रतिशत दिया बोलियां सुबह 10:30 बजे के बीच प्रस्तुत की गयी थी। और सुबह 11:00 बजे प्रतिस्पर्धी बोलिए सुबह 10:30 बजे से लेकर 11:30 बजे के बीच पेश की जाएगी।

Related Articles

20 Comments

  1. Thanks for the update on the RBI’s decision to buy back government bonds worth Rs 30,000 crore. This move seems crucial for managing liquidity and stabilizing the market. It’ll be interesting to see how it impacts the economy moving forward! 대구출장마사지

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button